Image Video

GIRIDIH

Card image cap Show

स्वास्थ्य विभाग, गिरिडीह के तत्वाधान में गिरिडीह जिले की सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 297 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जहां कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आमजनों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। ---------------------------------------- इस संबंध में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया गया है। जिसके तहत आमजनों की शिकायतों का त्वरित निराकरण और उन्हें मिल रही सेवाओं के वितरण में सुधार करना है। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की परंपरा का हिस्सा है। रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़ रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।

Card image cap Show

गिरिडीह, 21 दिसंबर 2022:- श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, गिरिडीह द्वारा जिला मुख्यालय के झंडा मैदान में बुधवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला के मुख्य अतिथि उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा, आईएएस प्रशिक्षु, उप महापौर, सांसद प्रतिनिधि, कोडरमा, उप विकास आयुक्त व अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। झंडा मैदान में आयोजित रोजगार मेला में कई कंपनियों के स्टॉल लगे थे। जिले के युवाओं ने झंडा मैदान में रोजगार मेला से संबंधित स्टॉलों पर रोजगार संबधी जानकारी प्राप्त की। ---------------------------------------- ● युवाओं को योग्यता के आधार पर नियोक्ताओं (कंपनियों) द्वारा रोजगार उपलब्ध कराएं जायेंगे:- उपायुक्त... ---------------------------------------- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सतत प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाने का प्रयास भी चल रहा है। जिला प्रशासन से रोजगार मेला में नियुक्त होनेवाले युवाओं की कपंनीवार सूची बनाई जाएगी तथा युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को रोजगार मेला के माध्यम से निबंधन एवं रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 20 कंपनियां गिरिडीह की है। जिला प्रशासन युवाओं के लिए अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जा रही है तथा सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों को 75 प्रतिशत आरक्षण संबंधी जो नीति बनाई गई है, उस संबंध में भी गिरिडीह जिला के निजी कंपनियों से किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोडरमा जिला के साथ रोजगार को लेकर एक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई तरह के रोजगार युवाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ई-गवर्नेंस रिलेटेड प्रशिक्षण जिला समाहरणालय में सभी सरकारी कर्मियों को दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिले के सभी आवासीय विद्यालय, सभी कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालयों में अवकाश के दिन करियर काउंसलिंग तथा मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया जाएगा। ---------------------------------------- झंडा मैदान में आयोजित आज के कार्यक्रम में जिले के कुल 122 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया तथा 944 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनका इंटरव्यू कराने के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही आज के रोजगार मेला कुल 30 कंपनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा आईएएस प्रशिक्षु, उप विकास आयुक्त, उप महापौर, सांसद प्रतिनिधि कोडरमा, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।